featured दुनिया

Hurricane Ian in America: फ्लोरिडा में इयान तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 47 लोगों की मौत

storm 1 Hurricane Ian in America: फ्लोरिडा में इयान तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 47 लोगों की मौत

Hurricane Ian in America: ‘इयान’ तूफान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में जबरदस्त तबाही मचाई है। तूफान से सबसे अधिक फ्लोरिडा प्रांत का फोर्ट मायर्स शहर हुआ है। इस आपदा में अब तक 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Bihar Politics: नीतीश सरकार को झटका, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिणी – पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है। राज्य में 2,80,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे फ्लोरिडा के इतिहास में आया अब तक का सबसे खतरनाक तूफान करार दिया है। सरकार फ्लोरिडा में एक हफ्ते के लिए इमरेजेंसी का ऐलान पहले ही कर चुकी है। करीब 25 लाख लोगों को घर खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने जताया शोक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान इयान से अमेरिका को हुए जान माल की क्षति पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी हार्दिक संवेदना और हार्दिक संवेदना @पोटस @जो बिडेन तूफान इयान के कारण कीमती जीवन और तबाही के नुकसान के लिए। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।

Related posts

Kisan Mahapanchayat: आज जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत, दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात

Rahul

जयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

rituraj

सैनेटाइजर के छिड़काव से कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, जानिए आपकी सेहत के लिए कैसे आफत बना कीटनाशक का छिड़काव..

Mamta Gautam