featured दुनिया

Indonesia Riots: फुटबॉल टीम के मैच हारने के बाद भगदड़ मची, 127 लोगों की मौत

download 1 Indonesia Riots: फुटबॉल टीम के मैच हारने के बाद भगदड़ मची, 127 लोगों की मौत

Indonesia Riots: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 127 लोगों की मौत और 180 से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना कल यानी शनिवार 1 अक्टूबर की रात पूर्वी जावा के कंजुरूहान स्टेडियम में हुई।

ये भी पढ़ें :-

Kanpur Accident: कानपुर ट्रैक्टर ट्राली हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सेबाया की टीम मैच हार गई, जिस पर टीम के प्रशंसक भड़क गए। हारने वाली टीम के प्रशंसक मैदान में घुस गए और उत्पात मचाने लगे।

इसके बाद वहां पहंची पुलिस टीम को बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़ी, जिससे मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।127 में से 34 लोगों ने स्टेडियम में ही दम तोड़ दिया था जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Related posts

RSS मानहानि मामला: कोर्ट में हाजिर हुए राहुल, 3 मार्च को अगली सुनवाई

shipra saxena

नोएडाःनिर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे में भाजपा यूनिट ने की उपमुख्यमंत्री से जांच एवं मुआबजे की मांग

mahesh yadav

नवरात्र के नाम पर शिवसेना ने गुरुग्राम में जबरन बंद कराई 500 मीट शॉप

shipra saxena