Breaking News featured देश

RSS मानहानि मामला: कोर्ट में हाजिर हुए राहुल, 3 मार्च को अगली सुनवाई

rahul gandhi 7 RSS मानहानि मामला: कोर्ट में हाजिर हुए राहुल, 3 मार्च को अगली सुनवाई

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानहानि प्रकरण में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भिवंडी कोर्ट में पेश हुए, लेकिन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 3 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने भिवंडी में 6 मार्च 2014 को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या की थी। इस भाषण को मुद्दा बनाते हुए आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंठे ने भिवंडी कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। बाद में भिवंडी कोर्ट की ओर से इस मामले में राहुल गांधी ने जमानत भी लिया है।

rahul gandhi 7 RSS मानहानि मामला: कोर्ट में हाजिर हुए राहुल, 3 मार्च को अगली सुनवाई

अदालत में राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने का सुझाव दिया गया था, लेकिन राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांगने से मना कर दिया है और उन्होंने कहा है कि वह अदालती कार्रवाई का सामना करने वाले हैं। राहुल गांधी इसके बाद गोवा में कांग्रेस का प्रचार सभा संबोधित करने वाले हैं।

Related posts

तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का अभियान

bharatkhabar

विदेशों में जमा है भारतीयों का 16 हजार करोड़ से ज्यादा का कालाधन

kumari ashu

छह सितंबर से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं, काम आएगीं ये जानकारियां

Shailendra Singh