featured उत्तराखंड

Madrasa Survey: उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे

Pushkar Singh Dhami Madrasa Survey: उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मदरसों का सर्वे शुरू हो चुका है। अब उत्तर प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है।
मीडिया में बयान जारी करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों के सर्वे को राज्य में जरूरी बताया है। उन्होंने कहा, “मदरसों का ठीक प्रकार से सर्वे होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम इनका सर्वे करवाएंगे क्योंकि ये संस्थाएं भी हमारी ठीक होनी चाहिए, इसलिए सर्वे बहुत जरूरी है।” इस दौरान राज्य में वक्त बोर्ड की जमीनों पर बनाए गए मदरसों का भी सर्वे होगा।

सीएम धामी ने कहा, “राज्य में मदरसों के चिन्हीकरण की जरूरत है. उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे होना जरूरी है।” उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसलिए उनका एक बार सर्वे होना जरूरी है, जिससे वस्तु स्थिति एक बार स्पष्ट हो जाए। बा दें कि उत्तराखंड में करीब 103 मदरसे हैं।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद राज्य में जल्द मदरसों के सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें साफ होगा कि कौन सा मदरसा नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन ने भारत में रचा इतिहास : 100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार, पीएम मोदी पहुंचे RML अस्पताल

Neetu Rajbhar

दिवाली से पहले अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में महंगा हुआ दूध

Neetu Rajbhar

विजय रूपानी के हवाले गुजरात की गद्दी, नितिन पटेल बनेंगे उपमुख्यमंत्री

bharatkhabar