featured देश

CBI Raids: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के मंत्री मलय घटक के घर पर की छापेमारी

images 1 2 CBI Raids: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के मंत्री मलय घटक के घर पर की छापेमारी

CBI Raids: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सीबीआई की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अब कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है। आसनसोल में मंत्री के आवास पर ये छापेमारी चल रही है।

ये भी पढ़ें :-

उज्जैन आए रणबीर-आलिया नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

बता दें कि इस मामले में ईडी पहले से एक्शन में है। कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक मलय घटक को सीबीआई की तरफ से कई बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार बहाने बनाकर पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद अब सीबीआई ने उनके करीब 5 ठिकानों पर छापेमारी की है।

सीबीआई के बाद ईडी ने दर्ज किया केस
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 27 नवंबर 2020 को सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को गुरुपदा माझी और जॉयदेब मंडल के करोड़ों की हेरफेर का पता चला था। दोनों पर आरोप है कि ग्रुप अदा माझी में कोलकाता की 6 शेल कंपनियों के जरिए अपराध की 104 करोड़ रुपए की रकम को इधर से उधर किया।

इस मामले में ईडी ने आरोपियों की करीब 181 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्तियों को जप्त किया गया। वहीं, ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से ईडी कोयला घोटाला मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की भर्ती प्रकिय्राओं की समीक्षा

Samar Khan

CWG 2022 : भारत को मिला तीसरा गोल्ड , राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी बधाई

Rahul

फिर मुश्किल में ‘उड़ता पंजाब’, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है बोर्ड

bharatkhabar