featured Breaking News देश

फिर मुश्किल में ‘उड़ता पंजाब’, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है बोर्ड

Udta Punjab फिर मुश्किल में ‘उड़ता पंजाब’, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है बोर्ड

नई दिल्ली। विवादों से घिरी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर एक बार फिर तलवार लटक रही है। खबर है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। फिल्म को बॉम्बे हाई कोर्ट से सिर्फ एक कट के साथ मिली मंजूरी को सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है।

Udta Punjab

सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘उड़ता पंजाब’ को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से प्रस्तावित 13 कट को खारिज कर दिया था। अदालत ने एक कट एवं तीन वैधानिक चेतावनियों (डिस्क्लेमर) के साथ फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया था।

फिल्म तब विवादों में आ गई थी, जब भाजपा द्वारा नियुक्त सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने राजनीतिक दबाव में आकर फिल्म को कई कट के बाद रिलीज की मंजूरी देने की बात कही थी। इसके बाद, अनुराग कश्यप ने जहां निहलानी को ‘तानाशाह’ करार दिया था, वहीं निहलानी ने आरोप लगाया था कि यह फिल्म पंजाब की छवि धूमिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) से पैसे लेकर बनाई गई है।

बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “उड़ता पंजाब पर फैसला मोदी सरकार के असहिष्णुता के शासन पर जोरदार तमाचा है।”

फिल्मी दुनिया के लोगों ने बंबई उच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सीबीएफसी के पास फिल्म को प्रमाणित करने का अधिकार है न कि उसे सेंसर करने का। अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

वहीं, फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन तथा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया को सीबीएफसी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए मुबारकबाद दी। सतीश कौशिक ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए आजादी के दरवाजे अब खुल गए हैं। वहीं करण जौहर ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं खुद को सशक्त महसूस कर रहा हूं।

Related posts

नरेंद्र मोदी बोले, ममता के गुर्गे बंगाल को बना रहे नर्क- दीदी दे रहीं मुझे जेल भेजने की धमकी

bharatkhabar

अलविदा 2017- बिहार में उल्टी हुई लालू की गणित, नीतीश और मोदी आए साथ

piyush shukla

मायावती ने कांग्रेस को किया चैलेंज, बोलीं न सहयोग लेंगे न गठबंधन करेंगे

bharatkhabar