featured देश

साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

accident साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

 

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज कारोबारी साइरस मिस्त्री का मंगलवार को वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। उनका अंतिम संस्कार पूरे पारसी रीति-रिवाज के साथ किया गया।

यह भी पढ़े

Rajpath Renamed: केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला, होगा ये नाम

 

इस दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी और HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख वहां मौजूद रहे। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और मिलिंद देवड़ा भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

 

accident साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

रविवार को एक्सीडेंट में हुआ था निधन

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार दोपहर मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार महाराष्ट्र में पालघर के पास रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। दरीयस JM फाइनेंशियल के CEO हैं।

 

 

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत सिर और महत्वपूर्ण अंगों पर बाहरी और आंतरिक चोटें लगने की वजह से हुई। साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त का जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया था। साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इसके चलते काफी अधिक ब्लीडिंग हुई।

fhfh साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

इसके अलावा छाती, सिर, गर्दन और जांघ में कई फ्रैक्चर मिले हैं। साइरस मिस्त्री और जहांगीर के कई चोटें थीं। सिर, छाती और अन्य अंगों पर चोटें आईं। इसके चलते उनकी तुरंत मौत हो गई। जेजे हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया कि सैंपल को विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि यह पता चल सके कि उनके शरीर में किसी तरह का कोई केमिकल, अल्कोहल या जहर तो नहीं पाया गया।

hfhf साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, पारसी रीति-रिवाज से हुईं रस्में, अनिल अंबानी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

Related posts

स्पेशल ट्रेनों से घर आए 1018 श्रमिक को लेकर सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देष, घर में क्वारंटाइन करने की हो सारी व्यवस्था

Rani Naqvi

दिग्गी की जुबान फिर से फिसली, कश्मीर को बताया भारत अधिकृत

bharatkhabar

‘देहरादून मसूरी रोप वे परियोजना राज्य के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण’

Hemant Jaiman