featured दुनिया देश

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

liz truss rishi sunak लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

 

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया है। लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। वह मार्गरेट थेचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।

यह भी पढ़े

राज्यस्थान : जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हुई मौत

 

नए प्रधानमंत्री की घोषणा सर ग्राहम ब्रैडी ने की। ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के बैकबेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60, 399 मत मिले।

liz truss rishi sunak लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

ऋषि पर थीं भारत की निगाहें

भले चुनाव ब्रिटेन में था, लेकिन इसकी चर्चा भारत में भी जमकर हो रही थी। इसकी वजह थी ऋषि सुनक का भारतीय कनेक्शन। ब्रिटिन इंडियन नागरिक सुनक की जीत की कामना भारतीय लोग कर रहे थे । सुनक भारत की जानी-पहचानी शख्सियत नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

 

कल होगा शपथ ग्रहण

jl लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे

47 वर्षीय लिज़ ट्रस ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रूप में कल यानि मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगी। बारिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में पार्टी सदस्यों को पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिस ट्रस में से किसी एक को चुनना था। पार्टी सदस्यों ने लिस ट्रस को चुनकर नया प्रधानमंत्री बना दिया।

Related posts

संसद के लिए निकले वित्त मंत्री अरूण जेटली

piyush shukla

लखनऊ की सलोनी श्रीवास्तव बनी मिस फिटनेस मानियाक २०२०

Mamta Gautam

उत्ताराखंड की सीमा को और मजबूत बनाने के लिए बनाए जाएगी माउंटेन रेजीमेंटी

Rani Naqvi