featured राजस्थान

राज्यस्थान : जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हुई मौत

gun राज्यस्थान : जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हुई मौत

 

BJP नेता और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने BJP नेता को 3 गोली मारी।

यह भी पढ़े

काबुल : रूसी एम्बेसी के बाहर धमाका, 2 अधिकारियों समेत 20 लोगों की मौत, हमलावर ढेर

 

बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए थे। हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई है। मामला भरतपुर के जघीना गेट इलाके का रविवार रात 10:45 बजे का है। इधर, BJP नेता के रिश्तेदार ने सोमवार सुबह आत्मदाह करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता कृपाल सिंह रात साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस से कार से अपने रेलवे स्टेशन स्थित घर लौट रहे थे। बाइक और कारों में आए बदमाशों ने जघीना गेट पर कृपाल की कार को रोक लिया । गाड़ी रोकते ही उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। गंभीर घायल कृपाल को पंकज, आदित्य व लोकेंद्र ने आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

123 2 राज्यस्थान : जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हुई मौत

बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृपाल के रिश्तेदार छुट्टन ने अपने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि उसे रोक लिया गया। कृपाल सिंह के भाई सतवीर सिंह ने सोमवार सुबह मथुरा गेट थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कुंवरजीत, उसके बेटे कुलदीप सिंह, विजयपाल, हरपाल, वीरो, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज ​​​​​​​पर हत्या का आरोप लगाया। जमीन को लेकर कुलदीप और कृपाल के बीच विवाद चल रहा था। बाप-बेटे आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। SP श्याम सिंह ने कहा कुलदीप की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

NASA के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से धरती पर की वापसी,चलने में होता है कष्ट..

mahesh yadav

आंदोलन के 43वें दिन पर किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च, सुरक्षा कड़ी

Shagun Kochhar

मुंबई में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 टीवी एक्ट्रेस को छुड़ाया

Samar Khan