featured देश राजस्थान

Ankita Murder Case: CWC ने की आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग, कहा- छात्रा नाबालिग थी

e377c4e8fc864415cbe240ec448e6c751661828662836131 original Ankita Murder Case: CWC ने की आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग, कहा- छात्रा नाबालिग थी

Ankita Murder Case: झारखंड के दुमका जिले में शख्स ने 12वीं क्लास की जिस छात्रा को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। इस मामले पर बाल कल्याण समिति का कहना है कि छात्रा नाबालिग थी।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Rashifal: 30 अगस्त को इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर लाभ, जानें आज का राशिफल

इसी के साथ सीडब्ल्यूसी ने आरोपी शाहरुख के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल समिति ने कहना है कि छात्रा की 10वीं कक्षा के मार्क शीट के अनुसार उसकी उम्र 16 साल के आसपास थी और वह बालिग नहीं थी जैसा कि पुलिस ने दावा किया था>

पॉक्सो एक्ट के तहत हो मामला दर्ज: सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष
दुमका सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हम सिफारिश करते हैं कि आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी में बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) कानून की धाराएं भी जोड़ी जाए क्योंकि हमारी जांच के मुताबिक लड़की नाबालिग थी।

सीएम सोरेन ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का किया एलान
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का एलान किया है। साथ ही सीएम ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं। ये घटना झकझोर कर रख देने वाली है। कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले।

क्या है मामला
घटना दुमका के जरुआडीह मोहल्ले में 23 अगस्त को यहां रहने वाली 12वीं की छात्रा अंकिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया था। आरोपी नाबालिग छात्रा को महीनों से परिशान कर रहा था वह उस पर शादी के लिए भी दबाव बना रहा था। 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। अगले दिन सुबह जब घर के सभी लोग सो रहे थे, उसी दौरान शाहरुख ने घर में घुसकर अंकिता पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है।

Related posts

लॉकडाउन 4.0  में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, कोई भी जिला रेड जोन  में नहीं, खुल जाएंगी ज्यादतर चीज़े

Rani Naqvi

संजय सिंह ने ओपी राजभर को बताया झूठा,तो शलभ मणि त्रिपाठी ने कसा तंज

Shailendra Singh

आजाद भारत में सबसे पहले यहां फहराया गया तिरंगा, 1947 से चली आ रही है ये परंपरा

Shailendra Singh