featured बिज़नेस

Share Market Today: सेंसेक्स में 1200 अंक गिरावट, निफ्टी 17200 के भी नीचे

share market down Share Market Today: सेंसेक्स में 1200 अंक गिरावट, निफ्टी 17200 के भी नीचे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज  गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1200 अंक गिरावट के साथ 57,613 पर खुला है।

ये भी पढ़ें :-

Congress President Election: 17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, CWC बैठक में की घोषणा

एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 358 अंकों की गिरावट के साथ 17182 पर खुला है और इस तरह 17200 के भी नीचे फिसल गया है।

आज बाजार का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.49 फीसदी की भारीभरकम गिरावट के साथ 57,367 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 370 अंक यानी 2.11 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 17,188.65 पर खुला है और इस तरह 17200 के भी नीचे फिसल गया है।

चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में सभी 30 के 30 शेयर लाल दायरे में हैं और निफ्टी के 50 में से 2 शेयर हरे निशान में लौट आए हैं। ये है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जो 0.92 फीसदी ऊपर हैं और अपोलो हॉस्पिटल्स जो 0.79 फीसदी चढ़ा है।

गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा 5.53 फीसदी नीचे है। इंफोसिस 4.35 फीसदी, एचसीएल टेक 3.87 फीसदी फिसला है. हिंडाल्को 3.67 फीसदी और विप्रो 3.10 फीसदी नीचे है।

 

Related posts

अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक पंजाब में कुल 46 लोगों संक्रमित

Rani Naqvi

Kullu Road Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

Rahul

इस बीमारी के चलते सुशांत ने मौत को लगाया गले..

Rozy Ali