दुनिया

Pakistan: पंजाब प्रांत में बस व तेल टैंकर में टक्कर, 20 लोग जिंदा जले, 6 घायल

road accident 1 Pakistan: पंजाब प्रांत में बस व तेल टैंकर में टक्कर, 20 लोग जिंदा जले, 6 घायल

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जलालपुर पीरवाला जिले में यात्रियों से भरी बस और एक तेल टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए और 6 गंभीर रूप से जख्मी हैं।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: हरे रंग पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 17780 के पार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मंगलवार तड़के मोटरवे पर हुआ, जब टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मोटर मार्ग पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 26 लोग थे सवार
स्थानीय मीडिया ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान घायल अवस्था में बचाए गए आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। बस के मलबे से 18 शव बरामद किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की शिकार बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 26 लोग सवार थे। बस पंजाब की राजधानी लाहौर से सिंध प्रांत की राजधानी कराची जा रही थी।

Related posts

जो कंपनियां वेनेजुएला से तेल खरीदेंगी-उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा: जॉन बोल्टन

Rani Naqvi

अफगानिस्तान में शांति बहाली करा रहे 12 पुलिसकर्मियों की मौत

bharatkhabar

क्या सुधर सकते हैं भारत-नेपाल के रिश्ते, इस वीडियो कॉन्फ्रेंस से।

Mamta Gautam