featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 17400 के पार

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 17400 के पार

Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरूआत हुई है। आज सेंसेक्स 29.78 अंक यानी 0.051 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,417 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 17,401.50 पर खुला है।

 

ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: खाटूश्याम के मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

निफ्टी के आज के चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 1.77 फीसदी, हिंडाल्को 1.75 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.07 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। मारुति और एलएंडटी में करीब 1 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एनटीपीसी भी हरे निशान में बने हुए हैं।

images 1 2 Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 17400 के पार

आज के गिरने वाले शेयर्स

आज के गिरने वाले शेयर्स में बीपीसीएल 4.46 फीसदी की बड़ी गिरावट पर है। एसबीआई 3.12 फीसदी टूटा है। इंफोसिस 0.72 फीसदी और एसबीआई लाइफ 0.68 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 0.56 फीसदी, डीवीज लैब्स 0.55 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ बने हुए हैं।

186829 sensex ians Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 17400 के पार

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। आज ट्रेडिंग के पहले घंटे में ही ये 79.54 रुपये तक नीचे चला गया है। आज रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नीचे की तरफ 79.54 तक का लेवल छुआ है, वहीं ऊपर में देखें तो ये 79.44 प्रति डॉलर के स्तर तक गया है।

Related posts

फुमियो किशिदा बनें जापान के नए प्रधानमंत्री

Neetu Rajbhar

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar

जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही सरकार: प्रमोद तिवारी

Shailendra Singh