featured क्राइम अलर्ट यूपी

UP News: मेरठ में नानी और 12 साल की नातिन की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लिव इन

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शास्त्री नगर में नानी और 12 साल की मासूम धेवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके मेें हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 17400 के पार

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की शुरू

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, पुलिस अफसरों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा।

सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी, एसएसपी पहुंच गए थे। पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी कैसर के कारण दो माह पहले मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों में कोहराम मचा है।

मौके पर पहुंचे आईजी, एसएसपी और थाना पुलिस

सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी रोहित सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पीछे के गेट से आए थे। समान भी घर का बिखरा हुआ था। पुलिस की घटना की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह पहुंचे । प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: SSP

एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। एसएसपी में सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और नानी और धेवती के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

राम भक्त का अनोखा प्रण, राम मंदिर के लिए सिर पर उगाई अनाज की बालियां

Yashodhara Virodai

देहरादून में गूंजी ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़, शराब के ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला

Rani Naqvi

भारत ने दिया मुंहतोड़ जबाब, 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया

Rahul srivastava