featured देश

Kuldeep Bishnoi: आज बीजेपी में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई, बुधवार को दिया हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा

kuldeep bishnoi14 Kuldeep Bishnoi: आज बीजेपी में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई, बुधवार को दिया हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा

Kuldeep Bishnoi: कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई आज सुबह 10 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें :-

Weather Today: देश के राज्यों के साथ यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना होगा। कभी गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले बिश्नोई कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी उदय भान को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज थे।

ट्वीट के जरिए दिया था संकेत
बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत शायराना अंदाज में ट्वीट के जरिए दिया था। कुलदीप बिश्नोई ट्वीट में लिखा था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है। कुलदीप बिश्नोई ने समर्थकों से कहा कि जो काम मैं सत्ता में रहते हुए करवा सकता हूं, वो बिना सत्ता के नहीं हो सकते। जब कुलदीप बिश्नोई ने समर्थकों से बीजेपी में जाने के लिए राय मांगी तो उन्होंने सहमति जताई। खबर है कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने आदमपुर कार्यालय पर समर्थकों को बातचीत के लिए बुलाया था।

इन लोगों ने भी छोड़ा ‘हाथ’ का साथ
कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र राज्यसभा सांसद बनने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने भी कथित तौर पर कांग्रेस नेतृत्व से नाराज होने के बाद पार्टी छोड़ दी थी। कुमार ने इस साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस के लिए नुकसान की भी भविष्यवाणी की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह और गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी हाल के दिनों में पार्टी छोड़ दी थी.।

Related posts

पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

mahesh yadav

बिहार में खगड़िया जिले में एक शख्स के खाते में पहुंचे 5.5 लाख, बैंक के मांगने पर बोला : मोदी जी ने भेजे

Neetu Rajbhar

आधिकारिक दौरे पर भारत आए जापान के PM, भारत-जापान शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

Rahul