featured धर्म

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

yo Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज व्रत सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी आज मनाया जाएगा। सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली होती है। इस कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang: आज 31 जुलाई 2022 का पंचांग, राहुकाल, आज की तिथि

हरियाली तीज व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद दांपत्‍य के लिए करती है। कहीं –कहीं पर हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं मनवांछित वर की प्राप्ति के निमित्त रखती है। इस व्रत में महिलाएं भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं और सोलह श्रृंगार करके पूजा करती है।

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

  • हरियाली तीज व्रत : 31 जुलाई 2022, रविवार
  • सावन शुक्ल तृतीया तिथि प्रारम्भ : 31 जुलाई , 2022 सुबह 02 बजकर 59 मिनट पर शुरू
  • श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि समाप्त : 1 अगस्त , 2022 सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर

हरियाली तीज की पूजाविधि
इस दिन महिलाएं सुंदर वस्त्र-आभूषण पहन कर मिट्टी या बालू से मां पार्वती और शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा करती हैं। पूजन में सुहाग की सभी सामिग्री को एकत्रित कर थाली में सजाकर माता पार्वती को चढ़ाना चाहिए। नैवेध में भगवान को खीर पूरी या हलुआ और मालपुए से भोग लगाकर प्रसन्न करें। तत्पश्चात भगवान शिव को वस्त्र चढ़ाकर तीज माता की कथा सुननी या पढ़नी चाहिए। पूजा के बाद इन मूर्तियों को नदी या किसी पवित्र जलाशय में प्रवाहित कर दिया जाता है।

हरियाली तीज व्रत का महत्व
मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्म लिए थे और कठोर तपस्या की थी। इसके बाद 108वें जन्म में अति कठोर तपस्या करने के बाद भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि यदि कुवांरी कन्याएं इस दिन व्रत रखें तो उन्हें मनपसंद वर मिलता है। वहीं सुहागिनें यह व्रत करें तो उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Related posts

कल पांच दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब और यूएई जाएंगे भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे

Trinath Mishra

Coronavirus India Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,49,394 नए मामले, 1,072 हुई मौत, पॉजिटिव रेट 9.27%

Neetu Rajbhar

उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे मतदाता, कोरोना को लेकर ये दिखा असर

Aditya Mishra