featured क्राइम अलर्ट देश

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

money अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से बड़ी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया है।

यह भी पढ़े

 

CWG 2022: आज से होगा कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज, जानें भारतीय खिलाड़ियों के खेलों का पूरा शेड्यूल

23 07 2022 edpartha chatterjee 22916562 113632427 अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

 

जानकारी के अनुसार अर्पिता के इस दूसरे फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ रुपए (28.90) कैश और 5 किलो सोना मिला है। बता दें कि अर्पिता मुखर्जी को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपए की नकदी मिलने के एक दिन बाद 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब तक अर्पिता मुखर्जी के यहां से कुल करीब 50 करोड़ कैश मिल चुका है।

money अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

 

रुपए गिनने में लगे पूरे 10 घंटे

अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित से इस फ्लैट से गुरुवार सुबह ईडी के अधिकारी 10 बड़े ट्रंक में कैश लेकर निकले। अधिकारियों ने बताया कि बेलघरिया के रथाला इलाके में अर्पिता के दो फ्लैट को ताला तोड़कर खोला गया क्योंकि उनकी चाबी नहीं मिली। एक फ्लैट में बड़ी मात्रा में कैश मिला जिसकी गिनती के लिए तीन मशीनें मंगवाई गई थी। अर्पिता चटर्जी के फ्लैट में मिले कैश के बड़े हिस्से को फ्लैट के टॉयलेट में छिपा कर रखा गया था। ईडी की टीम को फ्लेट में मिले पैसों को गिनने में करीब 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा। अधिकारियों के अनुसार फ्लैटों की तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

21 अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

कैश के बारे में पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।

money 1 अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिला 29 करोड़ कैश और 5 KG गोल्ड, नोट गिनने में लगे 10 घंटे, अर्पिता बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

ED के अनुसार इससे पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया था कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी कैश रखा हुआ है। लेकिन जब हमने घर पर छापा मारा तो हमें 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले। 2000 रुपए के नोटों से 50 लाख रुपए के बंडल और 500 रुपए के नोटों से 20 लाख रुपए के बंडल बनाए गए थे। हमें 4.31 करोड़ रुपए का सोना भी मिला। इसमें 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, 6 कंगन (सभी 500-500 ग्राम के) और एक सोने का पेन मिला है।

Related posts

आपका पार्टनर धोखा दे सकता हैं या नहीं ऐसे करे पता

mohini kushwaha

UP 3rd Phase Election: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज, अखिलेश यादव की होगी अग्निपरीक्षा

Neetu Rajbhar

भारतीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थोड़ी देर पहुंचेंगे अहमदाबाद

Rani Naqvi