featured यूपी राज्य

UP 3rd Phase Election: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज, अखिलेश यादव की होगी अग्निपरीक्षा

Screenshot 2022 02 03 091203 UP 3rd Phase Election: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज, अखिलेश यादव की होगी अग्निपरीक्षा

UP 3rd Phase Election || उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और आज से तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। यह सभी सीटें भाजपा और सपा के लिए काफी अहम मानी जा रही इस चरण के दौरान कई ऐसे जिले हैं जिन्हें समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने इन जिलों में जबरदस्त जीत हासिल की थी। 

2017 में सपा के गढ़ में भाजपा को हासिल हुई ताबड़तोड़ जीत 

2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो सपा के गढ़ माने जाने वाले इन 16 जिलों में भाजपा को ताबड़तोड़ जीत हासिल हुई थी। इस दौरान भाजपा के खाते में 59 में से 49 सीटें गई थी। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन को केवल 9 सीटों से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में देखना यह है कि इस बार भी यह आंकड़ा से दोहराता है या फिर सपा के गढ़ में एक बार फिर सपाइयों का परचम लहराएगा।

भाजपा के ये दिग्गज अजमेंगे अपनी किस्मत

भाजपा के कई दिग्गज नेता तीसरे चरण में अपनी किस्मत अजमेंगे। जिसमें योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, वही समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव को टक्कर देने के लिए केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल करहल से चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। राम नरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव व नीलिमा कटियार कल्याणपुर चुनाव लड़ेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव

तीसरी चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान। जिनमें हाथरस (अ.जा.), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूंडला (अ.जा.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अ.जा.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अ.जा.), करहल, कायमगंज (अ.जा.), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अ.जा.), जसवंत नगर, इटावा, भरथना (अ.जा.), बिधूना, दिबियापुर, औरेया (अ.जा.), रसूलाबाद (अ.जा.), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अ.जा.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंटोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अ.जा.), माधौगढ़, कालपी, उरई (अ.जा.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अ.जा.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अ.जा.), हमीरपुर, राठ (अ.जा.), महोबा, चरखारी शामिल है।

Related posts

नरेश अग्रवाल की नेम प्लेट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख

Pradeep sharma

शिक्षक भर्ती को लेकर डूंगरपुर में अहमदाबाद से उदयपुर मार्ग जाम, आगजनी

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुस्कराते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुप्रिया को गले लगाया

Trinath Mishra