Computer featured Mobile Science साइन्स-टेक्नोलॉजी

50 साल की खोज के बाद मिला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल, सूर्य से 3 अरब गुना बड़ा

blackhole 50 साल की खोज के बाद मिला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल, सूर्य से 3 अरब गुना बड़ा

अंतरिक्ष में आज भी ऐसे कई रहस्य हैं, जिनसे इंसान बेखबर है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) के वैज्ञानिकों ने नौ अरब सालों से सबसे तेजी से बढ़ते ब्लैक होल की खोज की है।

यह भी पढ़े

घाटी में इस साल में 32 विदेशी आतंकी सहित मारे 114 दहशतगर्द, कश्मीर पुलिस का खुलासा

 

यह ब्लैक होल इतना शक्तिशाली है कि हर सेकंड पृथ्वी के बराबर बढ़ रहा है। इसका द्रव्यमान भी सूर्य से 3 अरब गुना ज्यादा बताया जा रहा है। रिसर्चर्स का कहना है कि ब्लैक होल को अंधेरे क्षेत्रों में टेलिस्कोप की मदद से आसानी से देखा जा सकता है।

 

blackhole 1280x720 1655450643 50 साल की खोज के बाद मिला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल, सूर्य से 3 अरब गुना बड़ा

50 साल से की जा रही थी खोज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों के मुताबिक एक खास प्रकार के तारों की खोज के दौरान यह ब्लैक होल पाया गया। इस तरह के ऑब्जेक्ट की खोज वैज्ञानिक 50 साल से करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक वैज्ञानिकों ने कई ब्लैक होल्स की खोज की, लेकिन उनकी नजर से यह ब्लैक होल छूट गया।

hsdtpfehbdpae6wbuw5wqo 1200 80 1655450618 50 साल की खोज के बाद मिला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल, सूर्य से 3 अरब गुना बड़ा

तारों से कई हजार गुना ज्यादा चमकदार

बाकी ब्लैक होल्स की तरह अभी मिला ब्लैक होल काफी चमकदार है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह आकाशगंगा के तारों की तुलना में 7 हजार गुना ज्यादा चमकदार है। दो आकाशगंगा आपस में टकरा गई हों। इसके चलते ब्लैक होल को अपने अंदर समाने के लिए अंतरिक्ष के कई ऑब्जेक्ट्स मिल गए हों, जिससे यह बेहद चमकदार हो गया है।

Related posts

खत्म हुई मुख्यमंत्री आवास में मंत्री परिषद की बैठक

Rani Naqvi

योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में सिद्धार्थनगर ज़िले को  3 नगरपंचायतें मिलने से लोगों में खुशी की लहर

Rani Naqvi

प्रदेश में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर अब जनता के द्वार जाएगी उत्तराखंड सरकार

Rani Naqvi