उत्तराखंड

विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Screenshot 1791 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Nirmal विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा आज अल्मोड़ा पहुंची।

यह भी पढ़े

7 सदस्यीय दल साइकिल से छोटा कैलाश की यात्रा कर लौटे अल्मोड़ा, हुआ स्वागत

 

विश्व प्रसिद्ध चितई मंदिर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद यात्रा सिद्धनौला से मुख्य बाजार होते हुए ऐतिहासिक नंदोदवी मंदिर पहुंची।

Screenshot 1791 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

 

आपको बता दंे कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा दो साल से नहीं हो पाई थी। इस दौरान यात्रा के संयोजक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जगदीशिला यात्रा आज 23 वर्ष में प्रवेश कर रही है।

Screenshot 1792 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति की कायम करना व देव संस्कृति को जिंदा रखना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तीर्थाटन प्रदेश बने इसके लिए 1 हजार शक्तिपीठों के चिन्हीकरण, एक हजार संस्कृत विद्यालय व ध्यान केंद्र बनाने का संकल्प है।

Screenshot 1793 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Related posts

नमामि गंगे परियोजना को लेकर केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने की बैठक

piyush shukla

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने की बैठक, कहा हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन

pratiyush chaubey

पर्यटकों के लिए तैयार हुआ जानकीसेतु पुल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे लोकार्पण

Trinath Mishra