उत्तराखंड

विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Screenshot 1791 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Nirmal विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा आज अल्मोड़ा पहुंची।

यह भी पढ़े

7 सदस्यीय दल साइकिल से छोटा कैलाश की यात्रा कर लौटे अल्मोड़ा, हुआ स्वागत

 

विश्व प्रसिद्ध चितई मंदिर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद यात्रा सिद्धनौला से मुख्य बाजार होते हुए ऐतिहासिक नंदोदवी मंदिर पहुंची।

Screenshot 1791 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

 

आपको बता दंे कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा दो साल से नहीं हो पाई थी। इस दौरान यात्रा के संयोजक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जगदीशिला यात्रा आज 23 वर्ष में प्रवेश कर रही है।

Screenshot 1792 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति की कायम करना व देव संस्कृति को जिंदा रखना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तीर्थाटन प्रदेश बने इसके लिए 1 हजार शक्तिपीठों के चिन्हीकरण, एक हजार संस्कृत विद्यालय व ध्यान केंद्र बनाने का संकल्प है।

Screenshot 1793 विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, कोरोना के कारण दो साल से नहीं हो पाई थी यात्रा

Related posts

घटनास्थल का जायजा लेने तपोवन पहुंचे सीएम, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Aman Sharma

उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

mahesh yadav

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021, भैया दूज के मौके पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम

Rani Naqvi