featured यूपी

नारद जयंती कार्यक्रम पर पत्रकार सम्मानित, लोकेश टंडन बोले- यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण

WhatsApp Image 2022 05 16 at 11.14.18 AM नारद जयंती कार्यक्रम पर पत्रकार सम्मानित, लोकेश टंडन बोले- यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण

विश्व संवाद केंद्र और चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में नारद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें :-

India Corona Case Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2202 नए कोरोना केस, 27 लोगों की मौत

तथ्यों और घटनास्थल पर मौजूद होकर जो संवाद हो वह न्यूज है: संपादक प्रफुल्ल केतकर
इस मौके पर मुख्य वक्ता ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि संचार के बिना संवाद नहीं हो सकता है। तथ्यों और घटनास्थल पर मौजूद होकर जो संवाद होता है वह न्यूज होती है। मीडिया का उद्देश्य सत्य का प्रतिपादन होना चाहिए। कोई भी न्यूज फेक नहीं हो सकती है और जो फेक है वह न्यूज नहीं होती है। केवल नैरेटिव फेक होता है। समाचार और विचार में भेद करना मुश्किल है।

प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि आगामी 05 साल में भारत डेटा का हब बनेगा। डेटा को शस्त्र को रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। मीडिया को तय करना होगा सत्य को कब और कहां स्थापित करना है।

हर विषय में भारतीय ज्ञान परम्परा का मूल तत्व: सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार ने कहा कि हर विषय में भारतीय ज्ञान परम्परा का मूल तत्व है। किसी भी विषय चाहे व विज्ञान हो, चिकित्सा हो या फिर कुछ अन्य भारतीय ज्ञान परम्परा में सर्वत्र व्याप्त है। कोई भी काम यदि किया जाता है तो उसका कोई न कोई आदर्श होता है।

समाचारों का संवाद नारद जी ने ही शुरू किया था। नारद जी सर्वत्र विश्वसनीय थे। संवाद समाचार के आद्य संवाददाता नारद जी ही थे। नारद जी आदर्श पत्रकार पहले भी थे आज भी है और आगे भी रहेंगे।

पांच पत्रकारों को किया सम्मानित
इस दौरान पांच पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें हिन्दुस्तान समाचार पत्र के छायाकार अनुज कौशिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लोकेश टंडन, ट्विटर एक्टिविस्ट अखंड प्रताप, निस्कॉर्ट कॉलेज की प्रिंसिपल रितू दुबे और अमर भारती के पत्रकार देवनाथ को प्रशस्ति पत्र, शॉल, पादप व 11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण व स्मरणीय: लोकेश टंडन
इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लोकेश टंडन ने कहा कि ”सृष्टि के प्रथम संवाददाता देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर मुझे मेरठ प्रांत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतियोगिता में मेरी खबरों के आधाऱ पर विशेष स्थान मिलने पर सीसीएस यूनिवर्सिटी में विश्व संवाद केन्द्र व तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण व स्मरणीय रहेगा।

Related posts

उत्तर प्रदेशः पर्यटकों से अच्छा व्यवहार काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा- मंडलायुक्त

mahesh yadav

कानून-व्यवस्था में और सुधार करने की है जरूरत: संजय कुमार

Pradeep sharma

आईपीएल खत्म होने के बाद इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं बल्लेबाज केएल राहुल

Rani Naqvi