featured देश पर्यटन यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः पर्यटकों से अच्छा व्यवहार काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा- मंडलायुक्त

kasi उत्तर प्रदेशः पर्यटकों से अच्छा व्यवहार काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा- मंडलायुक्त

हिन्दू धर्म की संस्कृति का उद्गम स्थल कही जाने वाली काशी में पर्यन विकास को लेकर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि पर्यटकों से अच्छा व्यवहार काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा। कोई भी पर्यटक अनुभव लेने के लिये पर्यटन करता है और इसके लिये खर्च करता है। उन्होंने यह बात कैंटोंमेंट स्थित होटल अमाया में शुक्रवार को पर्यटन उद्योग से जुड़ी कार्यशाला में कही थी।

 

kasi उत्तर प्रदेशः पर्यटकों से अच्छा व्यवहार काशी में पर्यटन को बढ़ावा देगा- मंडलायुक्त

मंडल आयुक्त ने पर्यटन उद्योग से जुड़ी कार्यशाला बतौर मुख्य अतिथि ये बात कही थी

गौरतलब है कि मंडल आयुक्त ने पर्यटन उद्योग से जुड़ी कार्यशाला बतौर मुख्य अतिथि ये बात कही थी। काशी की प्राचीनता ही देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां आने के लिये प्रेरित करती है। यहां के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग, पुलिस व प्रशासन के लोग अपने व्यवहार से पर्यटन को और बेहतर कर सकते हैं।

राणा पीबी सिंह ने काशी के इतिहास और वैज्ञानिक तथ्यों की बारे में बताया

वहीं डॉ.राणा पीबी सिंह ने काशी के इतिहास और वैज्ञानिक तथ्यों की बारे में बताया।टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में 32 गाइड हिस्सा ले रहे हैं। इन्हें पर्यटन उद्योग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा होगी।

हिमाचलः पर्यटन के लिए 1900 करोड़ रूपए खर्च करेगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

कार्यक्रम में मौजूद लोग

गौरतलब है कि इस मौके पर प्रो.महेश विक्रम सिंह, संयुक्त निदेशक यूपी टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा, इंटैक के जिला संयोजक अशोक कपूर, बलजीत सरीन, प्रदीप राय, डॉ. सुभाष चंद्र यादव, मयंक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

वृक्षारोपण और जलसंरक्षण में जनसहभागिता जरूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Rani Naqvi

दो से अधिक बच्चे हैं तो नहीं लड़ सकेंगे जिला और ब्लॉक पंचायत चुनाव

Trinath Mishra

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सात साल की सजा

Ankit Tripathi