बिज़नेस

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रही है शेयर मार्किट

share market down शेयर मार्केट में गिरावट जारी, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रही है शेयर मार्किट
भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स साढ़े 11 बजे 1042 पॉइंट की गिरावट के साथ 53,045.63 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े

सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 331 अंकों की गिरावट के साथ 15,835.55 पर कारोबार कर रहा था। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयर्स में दिखने को मिल रही है। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 480 पॉइंट की गिरावट के साथ 53,608.35 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 181 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। ये 15,935.20 के लेवल पर खुला।

share market down शेयर मार्केट में गिरावट जारी, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रही है शेयर मार्किट
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुले। मिडकैप इंडेक्स 95 पॉइंट की गिरावट के साथ 22,045.24 पर खुले। स्मॉलकैप इंडेक्स 185 पॉइंट लुढ़ककर 25,310.31 पर खुला।

 

share market 3 शेयर मार्केट में गिरावट जारी, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रही है शेयर मार्किट

LIC IPO 9 मई तक निवेश के लिए खुला था। अब IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट आज, यानी 12 मई को होगा। मतलब 12 मई तक आपको पता चल जाएगा कि IPO में शेयर मिले हैं या नहीं। इसके बाद 17 मई को LIC IPO शेयर बाजार में लिस्ट होगा।

 

share market शेयर मार्केट में गिरावट जारी, पिछले 5 दिनों से लगातार गिर रही है शेयर मार्किट

आज भारतीय रुपए ने डॉलर के मुकाबले नया लो हिट किया है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 77.59 का स्तर छुता नजर आया। कल यह 77.23 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

निजी लोन पाना हुआ आसान, चुनें सबसे बेहतर भुगतान की आसान राहें

bharatkhabar

पेटीएम ग्राहकों को खुशखबरी, फिर से खुल सकेंगे अकाउंट, RBI ने दी इजाजत

Ankit Tripathi

Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 16000 के पार

Rahul