featured देश बिज़नेस

पेटीएम ग्राहकों को खुशखबरी, फिर से खुल सकेंगे अकाउंट, RBI ने दी इजाजत

paytam पेटीएम ग्राहकों को खुशखबरी, फिर से खुल सकेंगे अकाउंट, RBI ने दी इजाजत

नई दिल्ली: पेटीएम बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक में नए अकाउंट खोलने पर लगी रोक को हटा दिया है। दरअसल यह रोक पेटीएम पर नो योर कस्टमर नियमों के उल्लंघन को लेकर आरबीआई ने लगा दी थी।

पेटीएम ग्राहकों को खुशखबरी, फिर से खुल सकेंगे अकाउंट, RBI ने दी इजाजत
पेटीएम ग्राहकों को खुशखबरी, फिर से खुल सकेंगे अकाउंट, RBI ने दी इजाजत

20 जून को लगाई गई थी रोक

आरबीआई के रोक हटाने के बाद पेटीएम अब अपने पेमेंट बैंक और ई-वॉलेट के लिए अकाउंट खोल सकेगा, हालांकि कंपनी को इसके लिए नो योर कस्टमर (केवाईसी) के नियमों का पालन करना होगा। दरअसल आरबीआई को अपनी जांच में पेटीएम द्वारा जोड़े गए नए ग्राहकों की केवाईसी में गड़बड़ी पकड़ी थी। ऑडिट करने के बाद आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को 20 जून से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी।

एक्शन के बाद रेनू सत्ती ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से रेनू सत्ती ने इस्तीफा दे दिया था। आरबीआई का निर्देश है कि कोई बैंकर ही पेटीएम बैंक का हेड हो सकता है, लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए पेटीएम ने रेनू सत्ती को सीईओ बनाया जबकि रेनू सत्ती पहले मदर डेयरी और मैनपावर सर्विस के मानव संसाधन विभाग की कर्मचारी रही थीं।

गौरतलब है कि पेटीएम को पेमेंट बैंक खोलने के लिए अगस्त 2015 में मंजूरी मिली थी। इसके बाद नवंबर 2017 में विधिवत तौर पर इसकी देश भर में शुरुआत हुई थी। जांच में सामने आया कि पेटीएम अपने पेमेंट बैंक पर चालू खाते भी खोल रहा था।

Related posts

आफताब के नार्कों टेस्ट की प्रक्रिया शुरू,सवालों की लिस्ट तैयार,यहां जानें पूरा अपडेट

Rahul

सीएम योगी बोले- हमारे एक हाथ में विकास दूसरे में बुल्डोजर है, पहले कब्रिस्तान की दीवार बनाना ही विकास था

Saurabh

राम रहीम की पेशी आज, पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

Pradeep sharma