Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

दही से फेशियल कर चेहरे पर पाएं निखार, घर पर बनाए पेस्ट

facepack दही से फेशियल कर चेहरे पर पाएं निखार, घर पर बनाए पेस्ट

आज के समय में हर कोई अच्छा दिखना हर कोई चाहता है और अच्छा दिखने के लिए जरूरी है ग्लोइंग और हेल्दी स्किन ।

यह भी पढ़े

तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने अरेस्ट वारंट किया जारी, कोर्ट में पेश करने के आदेश

स्वस्थ्य त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और आजकल सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी कम से कम महीने में एक बार सलून जाकर फेशियल जरूर करवाते हैं। लेकिन कई बार इसके नतीजे अच्छे नहीं मिलते ।

 

दही से फेशियल करने के कुछ आसान टिप्स

फेशियल करने से पहले चेहरे की त्वचा की क्लींजिंग करना जरूरी है । तो इसके लिए आप सिर्फ दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही को अपने हाथों में लेकर दोनों हाथों की मदद से इसे चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें ।

curd 1 दही से फेशियल कर चेहरे पर पाएं निखार, घर पर बनाए पेस्ट

फेशियल के दूसरे स्टेप में आती स्क्रबिंग, इसके लिए आप दही में चावल के आटे को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब हल्के हाथों से अपने चेहरे पर स्क्रब करें। जब यह चेहरे पर सूख जाए तब इसे हल्के हाथों से साफ कर लें।

facepack दही से फेशियल कर चेहरे पर पाएं निखार, घर पर बनाए पेस्ट

फेशियल के दौरान मसाज करना बहुत जरूरी होता है। मसाज से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बना रहता है और चेहरे से अनावश्यक तेल और गंदगी भी दूर हो जाती है। दही से मसाज करने के लिए आप इसमें जैतून का तेल या बादाम का तेल मिला सकते हैं।

Curd दही से फेशियल कर चेहरे पर पाएं निखार, घर पर बनाए पेस्ट

मसाज करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाने से चेहरे की स्किन टाइट बानी रहती है। दही से फेस पैक बनाने के लिए आप इसमें कॉफी मिलाकर पैक बना सकते हैं । इसे चेहरे पर लगा कर 20 से 30 मिनट या जब तक यह अच्छी तरह सूख न जाए लगा रहने दें, और फिर चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।

Related posts

Coronavirus Cases in India: देश में पिछले 24 घंटों में मिले 1270 नए कोरोना केस, 31 लोगों की मौत

Rahul

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी , 9695 नए मामले,37 की मौत

sushil kumar

India Corona Case Today: बीते 24 घंटे में मिले 3,824 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

Rahul