featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बेकाबू, वन विभाग को नहीं कोई खबर

Screenshot 2022 04 22 120650 अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बेकाबू, वन विभाग को नहीं कोई खबर

Nirmal Almora अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बेकाबू, वन विभाग को नहीं कोई खबरनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न जंगलो में लग रही आग इतनी बेकाबू हो चुकी है कि वन महकमा सिर्फ कागजी आंकड़ो की बात कर रहा है। इसके इतर यह तस्वीर है अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों की जहाँ महिला समूह रात्रि के समय जंगलो की आग बुझाने में जुटी हुई है और वनमहकमा गायब नजर आता हैं।

Screenshot 2022 04 22 120405 अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बेकाबू, वन विभाग को नहीं कोई खबर

ऐसे एक सवाल खड़ा होता है की जब वन विभाग के दावे जिसमें दावा किया जाता है कि 147 क्रू स्टेशन, 4 हाई प्रोफाइल मॉडल क्रू स्टेशन या फिर ,फायर वाचर की ब्रिडेड कही नजर नही आती हैं। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र जो कि विभगीय स्टोरो में जंक खा रही है, और अब जिला प्रशासन का एलान की अब जिले के 2227 स्वम् सहायता समूह जिसमें 318 ग्राम प्रधान को इस दावाग्नि की रोकथाम करने निर्देश दिए गए है।

Screenshot 2022 04 22 120614 अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग बेकाबू, वन विभाग को नहीं कोई खबर

जबकि करीब अल्मोड़ा जनपद के मुख्यालय में लगी आग पर वन महकमा सिर्फ अपनी गाल ही बजा सकता है। क्या यह फायर सीजन के नाम पर सिर्फ रश्म अदायगी है.

Related posts

‘पाक’ में मौजूद हैं सारे सबूत, कार्रवाई के लिए चाहिए राजनीतिक इच्छाशक्ति!

kumari ashu

फांसी से बचने के लिए निर्भया गैंगरेप के आरोपी विनय शर्मा ने उठाया ये कदम, रूकी फांसी

Rani Naqvi

बिहार के बाद तमिलनाडु पर बीजेपी की नजर, सरकार बनाने को लेकर किए ये प्लान

Rani Naqvi