featured बिज़नेस

Gold Price Today: शादियों के सीजन में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है नई कीमत

Gold Price Gold Price Today: शादियों के सीजन में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है नई कीमत

Gold Price Today || शादियों के सीजन में सोने चांदी की बढ़ती कीमतों पर आज लगाम लग गया है। सर्राफा बाजारों में आज सोने चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों 24 कैरेट सोने की कीमत ₹318 प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर ₹53285 पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत अब 70000 के नीचे आ गई है। हालांकि सोने अपने और टाइम हाई रेट 56254 से सिर्फ 2841 रुपए प्रति ग्राम सस्ता हुआ है जबकि चांदी 2 साल में अपने उच्चतम कीमत से 6119 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है।

वही 23 कैरेट सोने की बात करें तो आज यह प्रति 10 ग्राम 53285 रुपये की दर के साथ खुला है। इस कीमत पर अलग से 3 फीसदी की जीएसटी लगेगा। यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 54664 रुपए होगी। जबकि इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलरी का मुनाफा अलग से जोड़ा जाएगा। 

22 कैरेट सोने की आज प्रति 10 ग्राम 48809 रुपये की दर के साथ खुला है। इस कीमत पर अलग से 3 फीसदी की जीएसटी लगेगा। यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 50273 रुपए होगी। जबकि इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलरी का मुनाफा अलग से जोड़ा जाएगा। 

18 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम 39964 रुपये की दर के साथ खुला है। इस कीमत पर अलग से 3 फीसदी की जीएसटी लगेगा। यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 41162 रुपए होगी। जबकि इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलरी का मुनाफा अलग से जोड़ा जाएगा। 

IBJA कीमत देशभर में सर्वमान्य

आपको बता दें IBJA की ओर से जारी कीमतें देश भर में सर्वमान्य होती है। हालांकि इस वेबसाइट पर जारी किए गए रेट में जीएसटी नहीं जोड़ा जाता है। सोने चांदी की खरीदारी करते वक्त आप IBJA कि कीमतों का हवाला दे सकते हैं। IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने चांदी की वर्तमान कीमतों का औसतन मूल्य बताते हैं।

Related posts

राजस्थान : CM बनते ही अशोक गहलोत ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Ankit Tripathi

योगगुरु रामदेव के बयान से आहत होकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लिखा पत्र

Ankit Tripathi

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया’ पुस्‍तक की पहली प्रति प्राप्‍त की

mahesh yadav