featured दुनिया

पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

इमरान खान पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान आज नई सरकार के खिलाफ पेशावर में बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली का ऐलान इमरान खान ने 2 दिन पहले ही कर दिया था। इमरान खान ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वह ईशा के बाद पेशावर में बुधवार को जलसे को खिताब करेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि विदेशी ताकतों के जरिए देश को सौंपी गई नई सरकार और उनकी सत्ता से बेदखली करने के बाद यह उनकी पहली रैली होगी। इमरान खान ने रैली को लेकर समूचे देश के सभी समर्थकों से बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील की है।

 इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान एक आजाद एवं संप्रभु दे बन गया था। ना कि विदेशी ताकतों के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली। 

वह इमरान खान द्वारा लगातार किए गए थे इसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि पीटीआई ने देश में आम चुनाव का आवाहन किया है क्योंकि देश में आगे बढ़ने का यही सही तरीका है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को मौका दिया जाना चाहिए कि वह अपनी पसंद की सरकार चुन सके।

आप बता दें इमरान खान कि सरकार को विपक्षी दल की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के जरिए 10 अप्रैल को गिरा दिया गया है। और 11 अप्रैल को शाहबाज शरीफ देश पाकिस्तान के तीसरे प्रधानमंत्री बन गए थे।

Related posts

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगोलिया की यात्रा पर

Trinath Mishra

देश में तेजी से हो रहा है विकास, सरकार की योजनाएं प्रभावीः वेंकैया नायडू

Rahul srivastava

IBPS PO Prelims Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rahul