featured देश

हादसे के 45 घंटे बाद झारखंड में रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा ,हादसे में 4 की मौत,12 से ज्यादा घायल

fdf हादसे के 45 घंटे बाद झारखंड में रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा ,हादसे में 4 की मौत,12 से ज्यादा घायल

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे के 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया। रोप-वे की ट्रॉलियों में फंसे 48 लोगों में से 46 को बचा लिया गया है। हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है और 12 से ज्यादा घायल हैं।

रोपवे

यह भी पढ़े

नीरव मोदी मामले में बड़ा ख़ुलासा, सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी CBI

 

रेस्क्यू के दौरान दूसरे दिन भी एक महिला ट्रॉली से गिर गई। उसकी मौत हो गई। इससे पहले बीते सोमवार को भी एक युवक की हेलिकॉप्टर में चढ़ाने के दौरान गिरने से जान चली गई थी।

 

121 हादसे के 45 घंटे बाद झारखंड में रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा ,हादसे में 4 की मौत,12 से ज्यादा घायल

मंगलवार को तीसरे दिन 7 घंटे के करीब ऑपरेशन चला। एयरफोर्स और ITBP के जवानों ने हेलिकॉप्टर से 2500 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर रोप-वे की तीन ट्रॉलियों में फंसे 15 को निकाल लिया। ऊंचाई और तेज हवा होने की वजह से यह सबसे मुश्किल रेस्क्यू हुआ। रेस्क्यू के दौरान एक जवान के पैर में चोट लग गई।

 

fdf हादसे के 45 घंटे बाद झारखंड में रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा ,हादसे में 4 की मौत,12 से ज्यादा घायल

इससे पहले सोमवार को सेना, वायुसेना, ITBP और NDRF की टीमों ने 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इसमें 33 लोगों को तीन हेलिकॉप्टर और रस्सी के सहारे बचाया गया था। रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण एक व्यक्ति की हेलिकॉप्टर से नीचे गिर कर मौत हो गई थी। अंधेरा और कोहरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन बंद कर दिया गया था।

 

Related posts

उत्तर और मध्य भारत में भगवा परचम लहराने के बाद बीजेपी अब दक्षिण में सेंध लगाने की कोशिश

Rani Naqvi

अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि

Breaking News

दूसरी बार कश्मीरवासियों के हाल जानने पहुंचे यशवंत सिन्हा

Rahul srivastava