Uncategorized

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूएन महासभा में वोटिंग से दूर रहे भारत सहित 58 देश, 93 देशों ने दिया वोट

UN Security Council 764x430 1 Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूएन महासभा में वोटिंग से दूर रहे भारत सहित 58 देश, 93 देशों ने दिया वोट

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बनाकर उसे तबाह कर रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोटिंग से दूर रहने के भारत के फैसले से अमेरिका नाराज है।

भारत के फैसले से निराश अमेरिका
एक अमेरिकी कांग्रेसी ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान से दूर रहने के भारत के फैसले से निराश है। पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन कांग्रेसी ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि रूस पर अपने पैर खींचने वाले देशों को जवाबदेह ठहराना जरूरी है। बता दें कि रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पास हो गया है।

वोटिंग से दूर रहने पर भारत से अमेरिका की नाराजगी
पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन कांग्रेसी ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने भारत के राजदूत के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कल ही भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से संयुक्त राष्ट्र में उनके अनुपस्थित रहने के संबंध में मिला था।

भारत के इस रूख से हमें काफी निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को जवाबदेह ठहराना जो यूक्रेन के मसले पर रूस के खिलाफ अपने पैर खींच रहे हैं। प्रतिबंधों को सख्त कर व्लादिमीर पुतिन और रूसी सरकार को इस युद्ध के लिए जवाबदेह ठहराना जरूरी है।

भारत समेत 58 देश रहे वोटिंग से दूर
बता दें बूचा नरसंहार और यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस ने मानवाधिकार परिषद की सदस्यता गंवा दी है। रूस के खिलाफ 93 देशों ने वोट किया। वहीं भारत समेत 58 देशों ने रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

Related posts

shipra saxena

जनसंख्या पर कानून बनाने का मुद्दा लेकर मेरठ लोकसभा से उतर सकते हैं हजारों प्रत्याशी

bharatkhabar

बसपा सुप्रीमो ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट, मुख्तार अंसारी, रितेश पांडे को दिया टिकट

bharatkhabar