बिज़नेस

CNG Price Hike: 48 घंटे में 5 रुपये महंगी हुई CNG, जानिए क्या है आपके शहर का रेट

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 CNG Price Hike: 48 घंटे में 5 रुपये महंगी हुई CNG, जानिए क्या है आपके शहर का रेट

CNG Price Hike: देश में लगातार तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बार फिर से सीएनजी की भी कीमत बढ़ गई है। 2.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 69.11 रुपये हो गई है। इससे पहले 6 अप्रैल और 4 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई थी।

आज बढ़ी हुई कीमत के बाद बीते चार दिन में CNG के दाम साढ़े सात रुपये ज्यादा हो गए हैं। CNG की कीमत 48 घंटे में 5 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। लोगों के लिए अब सीएनजी कार चलाना भी ज्यादा महंगा होता जा रहा है।

जानिए आपके शहर में सीएनजी के नए रेट

  • दिल्ली- 69.11 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 71.67 रुपये प्रति किलो
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपये प्रति किलो
  • गुरुग्राम- 77.44 रुपये प्रति किलो
  • रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किलो
  • करनाल और कैथल-77.77 रुपये प्रति किलो
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किलो
  • अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किलो

हफ्ते भर में बढ़ गए 9 रुपये 60 पैसे
सीएनजी गाड़ी चलाने वालों को अब ये ईंधन महंगा पड़ने लगा है क्योंकि हफ्तेभर में सीएनजी के दाम में 9 रुपये 60 पैसे का इजाफा हो चुका है।

सरकार ने दोगुने किए थे LNG के दाम
ग्‍लोबल मार्केट में लिक्विड नैचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के दबाव में सरकार ने पिछले हफ्ते एलएनजी की कीमत दोगुने से भी ज्‍यादा बढ़ा दी थी। यही वजह है कि सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तेजी से भाग रही हैं।

गुरुवार को LNG का दाम 2.9 डॉलर से बढ़कर 6.10 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गया था। इसके बाद से सीएनजी के दाम चार बार बढ़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें :-

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि मंत्र और आरती

Related posts

44 सांसदों ने भारत के लिए जीएसपी को बहाल करने के लिए ट्रम्प की प्रशंसा की

bharatkhabar

वैश्विक सलाहकार कंपनी पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट, अर्थव्यवस्थाओं की सूची में ब्रिटेन को पीछे छोड़ सकता है भारत

Rani Naqvi

Women’s Day 2021: शक्ति उदय से पहाड़ की बेटियों की जिंदगी बदलने की मुहिम में जुटी हैं रेखा शर्मा

Pradeep Tiwari