featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी बढ़त

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market Today: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 209 अंकों की उछाल के साथ 57,803 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में भी तेजी आई और इसने 63 अंकों की बढ़त के साथ 17285 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

ये भी पढ़ें :-

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 1259 नए कोरोना केस, 35 लोगों की मौत

सोमवार का ये था हाल
बाजार में कारोबार शुरू होने के दौरान 1378 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 517 शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि 87 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक की उछाल के साथ 57,593 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 69 अंक की बढ़त लेते हुए 17,222 के स्तर पर बंद हुआ था।

गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

चढ़ने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई 2.15 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.71 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी 1.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.45 फीसदी और ग्रासिम में 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है।

Related posts

दोबारा गोवा की सत्ता संभाल सकते हैं मनोहर पर्रिकर

kumari ashu

हाफिज सईद ने भारत और अमेरिका के खिलाफ फिर उगला जहर

bharatkhabar

भीषण हादसाः बस-ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजा देने का ऐलान

Aman Sharma