देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता ही जा रहा है। तेल कंपनी की ओर से बीते 7 दिन में 6 बार पेट्रोलियम (Fuel Price) की कीमत में वृद्धि की गई।
ताजा अपडेट के मुताबिक आज सुबह पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल की कीमत में 70 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी मंगलवार यानी आज सुबह 6:00 बजे से लागू हो गई है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपए और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
22 मार्च से शुरू हुई कीमतों में बढ़ोतरी
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है। और अब तक पेट्रोलियम की कीमत में ₹4.80 की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जब तक रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग समाप्त नहीं होती। तब तक पेट्रोलियम की कीमत में लगातार वृद्धि जारी रहेगी। इसका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर पड़े।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की नई कीमत
- नई दिल्ली – 100.21 रुपए/प्रति लीटर
- मुंबई सिटी – 115.04 रुपए/प्रति लीटर
- कोलकाता – 109.68 रुपए/प्रति लीटर
- चेन्नई – 105.94 रुपए/प्रति लीटर
प्रमुख शहरों में डीजल की नई कीमत
- नई दिल्ली – 91.47 रुपए/प्रति लीटर
- मुंबई सिटी – 99.25 रुपए/प्रति लीटर
- कोलकाता – 94.62 रुपए/प्रति लीटर
- चेन्नई – 96.00 रुपए/प्रति लीटर
कैसे जानें अपने शहर का हाल
रोजाना देश की तीन आयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी करते हैं। अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के नए स्टेटस को जाने के लिए आप इनकी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं। वही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर मैसेज कर पेट्रोल-डीजल की नई कीमत का पता कर सकते हैं। आपको RSP <<स्पेस <<पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर ऐसे मैसेज भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में है तो आपको s.m.s. के जरिए RSP <<स्पेस <<102072 लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।