featured Life Style लाइफस्टाइल

Skin Care Tips: गर्मियों में खिलखिलाती त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये पांच चीजें

healthy skin Skin Care Tips: गर्मियों में खिलखिलाती त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये पांच चीजें

Skin Care Tips || गर्मियों के मौसम में त्वचा पर चुभन और जलन एक आम समस्या है। ऐसे में चिलचिलाती धूप से त्वचा को काफी नुकसान ना पहुंचे। इसके लिए खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर आप भी गर्मी के मौसम में अपने चेहरे को साफ और खिलखिलाना रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये (Skin Care Tips) पांच चीजें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा यानी घृतकुमारी के काफी फायदे माने जाते हैं। गर्मियों के मौसम में चेहरे पर जलन या फिर आम देखभाल के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसका पौधा घर में लगा सकते हैं या फिर बाजार से आसानी से उपलब्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैसे एलोवेरा जेल को किसी भी वक्त लगाया जा सकता है लेकिन रात में सोने से पहले मुंह को धोकर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन साफ और मुलायम बनी होती है।

नींबू का रस

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी चेहरे पर ग्लो लाने के काम आता है। ऐसे में नींबू का रस सीधे स्किन पर लगाने की जगह आप उसे बेसन या फिर एलोवेरा जल में मिलाकर लगा सकते हैं।

दही 

दही कई तरह से त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह केवल त्वचा को नमी ही नहीं देता बल्कि गंदगी भी साफ करने में काफी मदद करता है। दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फेस पर इस पेस्ट को तब तक लगाएं जब तक वह सुख नहीं जाता ऐसा करने से आपके चेहरे की रौनक बढ़ेगी।

नारियल का तेल

नारियल का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका उपयोग आप मेकअप हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

टमाटर का रस

टमाटर के रस में काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को अंदर से साफ करने का काम करते हैं इसके लिए आपको टमाटर के रस को बेसन में मिलाकर फेस पैक बनाना है और फेस पैक को सीधे अपनी त्वचा पर लगाएं ऐसा करने से आपका चेहरा साफ होगा और खिलखिला दिखाई देगा।

Related posts

लोहड़ी में घर पर ही बनाए गुड़ की पट्टी

Vijay Shrer

डोनाल्ड ट्रंप बने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

bharatkhabar

संयुक्त राष्ट्रसंघः कश्मीर रिपोर्ट में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान भारत को मिला 6 देशों का समर्थन

mahesh yadav