featured देश

अगर कालेधन को कर रहे हैं सफेद तो गौर से सुनें ये चेतावनी !

growth rate faster than the spread of 500 and Rs 1000 notes Shaktikant Das अगर कालेधन को कर रहे हैं सफेद तो गौर से सुनें ये चेतावनी !

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने काला धन रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह से धनशोधन कर रहे हैं या किसी भी तरह से अपना काला पैसा सफेद करने के तरीके अपना रहे हैं उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने अपने सोशल नेटवर्किंग एकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रवर्तन एजेंसियां इस तरह के धन का पता लगाने में लगी हुई हैं।

 

growth-rate-faster-than-the-spread-of-500-and-rs-1000-notes-shaktikant-das

 

दास ने कहा कि प्रर्वतन एजेंसियों के द्वारा इस तरह के मामलों की जांच चल रही है और जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। बता दें कि काले धन की समस्या से लड़ने के लिए सरकार ने आठ नवंबर को 500-1000 के नोट को बैन करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही इस बात की घोषणा की गई थी कि ऐसा धन जिसकी जानकारी नहीं दी जाती है उस पर जुर्माना और अधिभार के साथ  85 प्रतिशत तक टैक्स लिया जाएगा।

 

 

Related posts

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस को लगा बड़ा झटका, आसमान में टूटा रॉकेट..

Mamta Gautam

सीएम रावत ने साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार चारू चंद्र चंदोला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Rani Naqvi

जीत लय बरकरार रखने उतरेगी हैदराबाद, मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला

lucknow bureua