featured बिज़नेस साइन्स-टेक्नोलॉजी

LIC को PAN से जोड़ने की आखिरी तारीख आज, जानें कैसे करें लिंक

lic LIC को PAN से जोड़ने की आखिरी तारीख आज, जानें कैसे करें लिंक

भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी धारकों को अपने PAN Card को LIC से जोड़ने की आखिरी तारीख है। एलआईसी पॉलिसी धारकों के लिए एलआईसी की आगामी IPO की सदस्यता हासिल करने के लिए LIC को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। LIC ने पिन कार्ड को LIC से जोड़ने की समय सीमा तय की थी। जिसका समय आज 28 फरवरी 2022 कुछ समाप्त हो रहे।

LIC को PAN से कैसे करें लिंक
  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं और सीधी पेज पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
  • लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन का विकल्प सामने आएगा। उसे क्लिक करें।
  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चर कोड डालें।
  • आपको ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना है।
  • जब आपके फोन का ओटीपी आ जाए तो उनको पोर्टल पर दी गई जगह पर लिखें और सबमिट  कर दें।
पैन कार्ड और एलआईसी की स्थिति को कैसे करें जाँच 
  • पैन कार्ड और एलआईसी की स्थिति का चार्ज करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, पैन कार्ड की जानकारी, कैप्चर दर्ज करें और सबमिट के बटन को क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड और एलआईसी से जुड़ा ताजा अपडेट प्राप्त हो जाएगा।

 

Related posts

अंकित की मौत को लेकर भाई अंकुर का खुलासा, पत्थर बरसाने वाले लगा रहे थे जय श्री राम का नारा

Rani Naqvi

उजाला गुप्ता बनी मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२०

Rozy Ali

यूपी में सपा नेता के बेटे की करतूत सोशल मीडिया पर हुई वायरल

sushil kumar