featured यूपी

सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं – अनुराग ठाकुर

Screenshot 1291 सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं - अनुराग ठाकुर

shivnandan सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं - अनुराग ठाकुर  शिवनंदन सिंह, संवाददाता

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हुए चुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़े

आजमगढ़ में फिर बिकी ज़हरीली शराब, अब तक 10 की मौत, 3 अध‍िकारी सस्‍पेंड

 

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव और जो पिछले कल समाजवादी पार्टी के नेता जिसकी बहन और उनका बेटा उनके ही परिवार में रहता है यह लंकेश्वर अखिलेश का खेल यह रंगेश और अखिलेश का खेल 10 लोगों की जान को ले लेता है। जहरीली शराब से लोगों की जान चली जाती है क्या रंगेश यादव अखिलेश यादव इस पर जवाब देंगे।

Screenshot 1290 सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं - अनुराग ठाकुर

क्या अखिलेश यादव इनकी सरकार में इनकी पार्टी के ही लोगों ने गुंडे हो अपराधी हो आतंकी हो या बेल वाले माफिया निर्दोष लोगों की जान को लेने का काम किया है। लेकिन अखिलेश यादव अखिलेश का यह खेल देश के सामने एक बार फिर आया।

Screenshot 1292 सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं - अनुराग ठाकुर

दलित लड़की का अपहरण और अखिलेश की पार्टी के नेता का खेल भी सामने नजर आया है । ‘मैं’ तो यही कहूंगा अपराधी माफिया और भ्रष्टाचार अपराधी अखिलेश अखिलेश के खेल का जवाब नहीं देंगे ।

Screenshot 1291 सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं - अनुराग ठाकुर

अखिलेश क्या आतंकी और अखिलेश के संग मेल का जवाब नहीं देंगे ।अखिलेश क्या चीज और बैल का जवाब नहीं देंगे । अखिलेश मैं तो यही कहूंगा अखिलेश चुप क्यों अखिलेश जी बोलिए।

अखिलेश यादव बोले- BJP राज में सभी अन्याय के शिकार हैं, सपा ही...

Related posts

‘आशा कंडोम’ का वितरण नहीं करेंगी आशा वर्कर ! सामग्री को वापस भेजने पर विचार कर रहा स्वास्थ्य विभाग

Ankit Tripathi

कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी, 24 घंटे में 32,695 नए मामले आए सामने

Rani Naqvi

सपा संग्रामः चुनाव आयोग ने दिया मुलायम को मिलने का समय

kumari ashu