featured देश

देश में आर्थिक समानता लाने के लिए जीएसटी आवश्यक कदमः वित्तमंत्री

Arun jaitly m देश में आर्थिक समानता लाने के लिए जीएसटी आवश्यक कदमः वित्तमंत्री

नई दिल्ली। नोटबंदी के प्रधानमंत्री के फैसले की तारीफ करते हुए आज एकबार फिर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में इस परिवर्तन के दूरगामी परिणाम बेहद सुखद हाेंगे। भुवनेश्वर में बोलते हुए वित्तमंत्री ने आज कहा कि नोटबंदी से लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है, समस्याएं बस 3 से 6 महीनों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी लेकिन उसके बाद देश के अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

arun-jaitly-m

एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि नोटबंदी से ईमानदारों को लाभ मिला है, नोटबंदी के फैसले की पूरे दुनिया में तारीफ की जा रही है, इसके दूरगामी परिणाम भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अत्यन्त सहयोगी साबित होंगे। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये जीएसटी, नोटबंदी पासा पलटने वाले साबित होंगे। इस अवसर पर ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के इस परिवर्तन का समर्थन किया है, जाकि सराहनीय है। वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी लाने से देश की अर्थव्यवस्था में अविश्वसनीय परिवर्तन लाया जा सकेगा।

समारोह में ओडिशा राज्य की व्यवस्थ और उच्च विकास दर की तारीफ करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि “अगर ओड़िशा का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद से तेज होती है तो इससे राष्ट्रीय जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा. ओड़िशा की जीडीपी दर 9.2 फीसदी रही है। देश के विकास में कैशलेस व्यवस्था का होना देश को आगे ले जाएगा और भ्रष्टाचार का स्तर कम होगा।

Related posts

गोंडवाना एक्सप्रेस हुई बेपटरी, दिल्ली से आगरा के बीच हुआ हादसा

Vijay Shrer

लखनऊ: हम यूपी में सरकार चलते देख रहे हैं-अखिलेश यादव

Shailendra Singh

आजादी के 75वें साल का ‘अमृत महोत्सव’ शुरू, पीएम मोदी ने दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Sachin Mishra