featured यूपी

ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी, राज्यमंत्री सुनील भराला को पूर्वांचल की जिम्मेदारी

sunil bharala 1566987636 ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी, राज्यमंत्री सुनील भराला को पूर्वांचल की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है और चौथे चरण के लिए प्रचार जोर शोर पर चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी ब्राह्मणों को साधने में जुटी हुई है। बीजेपी के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता और राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला को पूर्वांचल चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

UP: 'हम दो-हमारे तीन.. कुल मिलाकर पांच होने चाहिए', जनसंख्या पर योगी के  मंत्री का बयान - up minister sunil bharala We two our three there should  five total ntc - AajTak

राज्यमंत्री सुनील भराला को पूर्वांचल की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है और चौथे चरण के लिए प्रचार जोर शोर पर चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी ब्राह्मणों को साधने में जुटी हुई है। बीजेपी के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता और राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला को पूर्वांचल चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्वांचल प्रतापगढ़ कुंडा, बाबा गंज में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्वांचल में सरकार बनाने में ब्राह्मण समाज अहम भूमिका निभाएगा।

एक और जहां सुनील भारद्वाज भराला ब्राह्मणों के वोट पाने के लिए प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी ओर राज्यमंत्री सुनील भारद्वाज को लेकर प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। बीते दिनों राज्यमंत्री सुनील भारद्वाज भराला ओवैसी पर हमला करने वालों के घर पहुंचे थे। जिसके बाद से इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं। ओवैसी पर हमला करने वालों के घर पहुंचकर राज्यमंत्री सुनील भारद्वाज भराला ने ब्राह्मण परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। जिसके बाद से विपक्ष की ओर से जमकर प्रहार किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 02 20 at 6.43.32 PM ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी, राज्यमंत्री सुनील भराला को पूर्वांचल की जिम्मेदारी

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘हम पर गोली चलाने वाले गोडसे की औलाद है’। बीजेपी को टैग करते हुए उन्हें कहा था कि ‘सरकार का मंत्री उसके पास जाकर उनकी ताईद कर रहा है। आखिर बीजेपी वालों को गोली चलाने वालों से इतनी मोहब्बत क्यों है?’ वहीं ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘बीजेपी के खुद के मंत्री हम पर गोली चलाने वालों से जा कर मिलते हैं, क्या ये तुष्टिकरण नहीं है?’

WhatsApp Image 2022 02 20 at 6.43.35 PM ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी, राज्यमंत्री सुनील भराला को पूर्वांचल की जिम्मेदारी

ओवैसी के साथ-साथ कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी बीजेपी पर हमलावर हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला के हमला करने वालों के घर पहुंचने पर ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा के दोहरे मापदंड। ओवैसी को अमित शाह Z+ सिक्योरिटी देते हैं और उनके ही भाजपा मंत्री हमलावरों को निर्दोष बताकर समर्थन करते हैं। वहीं पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हापुड़ में ओवैसी पर हमला करने वाले आंतकी मानसिकता के सचिन के घर जाकर बीजेपी के मंत्री सुनील भराला ने कहा कि हम उसका मुकदमा लड़ेंगे। क्या यही हमदर्दी थी आपकी देश के एक नेता से अमित शाह साहब?’

गौरतलब है कि पंडित सुनील भारद्वाज भराला ब्राह्मण समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्यमंत्री हैं। उनकी ब्राह्मण वोटरों में अच्छी पकड़ है। इसलिए बीजेपी ने ब्राह्मण वोट साधने के लिए उन्हें पूर्वांचल चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Related posts

राज्य के किसान मर रहे हैं लेकिन वसुंधरा राजे ‘गौरव यात्रा’ में व्यस्त हैं- सचिन पायलट

rituraj

देश का अति आधुनिक संस्थान ‘सीपेट’ उत्तराखंड में खुलेगा

mahesh yadav

दुनिया को कोरोना देने वाले चीन के आये बुरे दिन, अमेरिका के इस कदम से होगा तीसरा विश्व युद्ध..जानिए कोरोना के बीच कैसे मचेगी तबाही..

Mamta Gautam