featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

shivraj singh 620x400 1935061 835x547 m मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी सीएम शिवराज ने स्वयं साझा की है उन्होंने कहा है कि अब आगामी कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे।

सीएम शिवराज ने बताया की मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया है जिसमें मैं पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण हैं। #COVID19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल भी संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा.

साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आये लोगों से अनुरोध है कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें, तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करें

प्रदेश में कम हुई कोरोना केस

प्रदेश सरकार की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अब #COVID19 पॉज़िटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है।आज 1,222 केस आये हैं।यद्यपि कोविड का प्रकोप कम हो गया है परंतु ख़तरा पूरी तरह से टला नही है।सावधानी ज़रूरी है।आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है।लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें,अनावश्यक भीड़ से बचें

Related posts

कल्‍याण सिंह के निधन पर मोदी-योगी सहित इन राजनेताओं ने जताया शोक  

Shailendra Singh

पटरी से उतरी शामली पैसेंजर, प्रभावित हुआ दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग

Rani Naqvi

क्रिसमस को लेकर महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, जानें चर्च में कितने लोगों को जाने की होगी अनुमति

Aman Sharma