यूपी

राधाकुंड में मनाया गया नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव महामहोत्सव, फूलों से सजाया मंदिर

WhatsApp Image 2022 02 14 at 7.05.57 PM राधाकुंड में मनाया गया नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव महामहोत्सव, फूलों से सजाया मंदिर

अमित गोस्वामी राधाकुंड में मनाया गया नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव महामहोत्सव, फूलों से सजाया मंदिर अमित गोस्वामी, संवाददाता

गौड़ीया वैष्णव सम्प्रदाय में माघ मास की त्रयोदशी को श्रील नित्यानंद महाप्रभु आविर्भाव दिवस राधाकुंड के मंदिरों में मनाया गया।

यह भी पढ़े

हनुमान बाग आश्रम पर शुरू हुआ तीन दिवसीय वार्षिक भंडारा, पहले दिन साधु संत हुए शामिल

 

इस मौके पर भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के पुष्पों का चयन कर मंदिर को मनोहर रूप में सजाया गया। इसके बाद छप्पन भोग, पालकी उत्सव एवं वैदिक मंत्रोंउच्चारण कर पंचगव्य, फलों के रस, औषधियों एवं पुष्पों से ी निताई गौर के महाभिषेक की प्रक्रिया को सम्पन्न की गई।

रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज ने बताया कि श्रील नित्यानंद महाप्रभु त्रेता में प्रभु श्रीराम के अनुज लक्ष्मण, द्वापर में श्रीकृष्ण के बडे़ भाई बलराम एवं कलिकाल में नित्यानंद महाप्रभु के रूप में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जनपद के छोटे से गांव एकचक्र धाम में हड़ाई पंडित एवं पद्मावती के यहां अवतरित हुए।

 

WhatsApp Image 2022 02 14 at 7.05.57 PM राधाकुंड में मनाया गया नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव महामहोत्सव, फूलों से सजाया मंदिर

इनका 549वां आविर्भाव महोत्सव मनाया गया है। कार्यक्रम में भक्तों ने महामंत्र की मधुर ध्वनि में मंत्रमुग्ध होकर नित्य किया एवं निताई गौर से प्रेम भक्ति प्राप्ति हेतु कामना की।

इस अवसर अवसर पर महाप्रभु जी मंदिर, निताई गौर मंदिर, राधा रमन मंदिर, राधाकांत मंदिर, श्याम सुंदर मंदिर, राधा काला चांद मंदिर, राधा गोपीनाथ मंदिर, राधा गोविंद देव जी मंदिर, राधा मदन गोपाल मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, राधा विनोद मंदिर, राधा ब्रजबिहारी मंदिर, पुराना महाप्रभु मंदिर, राधा मदन मोहन जी मंदिर में आविर्भाव महोत्सव मनाया गया।

Related posts

रैली के दौरान मायावती के साथ दिखे भाई- भतीजा, मायावती ढूंढ रही है अपना सियासी वारिस ?

Pradeep sharma

शामली में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

kumari ashu

Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट में घर के बाहर सो रहे सात लोगों को पिकअप ने रौंदा, पांच की मौत

Rahul