featured उत्तराखंड राज्य

Uttarakhand Election Voting: उत्तराखंड की 70 सीटों 59.51 फीसदी मतदान, गोवा में 77.94 फ़ीसदी मतदान

up election 2022 1st phase voting begins for 58 seats 623 candidates in fray Uttarakhand Election Voting: उत्तराखंड की 70 सीटों 59.51 फीसदी मतदान, गोवा में 77.94 फ़ीसदी मतदान

Uttarakhand Election Voting || उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राज्य की मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता केंद्र पर जा सकते हैं।

उत्तराखंड की 70 सीटों पर 59.51 फीसदी मतदान

उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों पर कुल औसतन मतदान 59.51 फीसदी दर्ज किया गया है। जिसमें सबसे अधिक मतदान हरिद्वार जिले में हुए हैं यहाँ 68.37% मतदान हुआ है। वही अल्मोडा सीट- 50.65 % मतदान, बागेश्वर में 57.83 %, चमोली में 59.28 %, चंपावत में 56.97 %, देहरादून में 52.93 %, नैनीताल में 63.12 %, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 %, पिथौरागढ़ में 57.49 %, रुद्रप्रयाग में 60.36 %, टिहरी गढ़वाल में 52.66 %, उधम सिंह नगर में 65.13 % और उत्तरकाशी जिले में 65.55 % मतदान दर्ज किया गया है।  

गोवा में 77.94 फ़ीसदी मतदान
1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदान
11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान

उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक कुल औसतन मतदान 18.97 फीसदी दर्ज किया गया है। जिसमें सबसे अधिक मतदान सोमेश्वर जिले में हुए हैं यहां बीते 4 घंटे में 18.54 फीसदी मतदान हुआ है। वही अल्मोडा सीट- 15.0 फीसदी मतदान, अल्मोडा- 15.35 फीसदी मतदान, द्वारहाट- 15.50 फीसदी मतदान, जागेशवर-15.25 फीसदी मतदान, रानीखेत- 15 फीसदी मतदान, सल्ट- 11 फीसदी मतदान, बागेश्वर सीट-16.60 फीसदी मतदान, बागेश्वर-17.04 फीसदी मतदान, कपकोट- 16.07 फीसदी मतदान हुए है।

  •  9 बजे तक उत्तराखंड में हुए 5.15 फीसदी मतदान
  • उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में दिया मतदान
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने किया मतदान.
  • उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ दिया मतदान। 

उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 632 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य के कुल 82,66,644 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला करेंगे। उत्तराखंड में मतदान के लिए 11697 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से 776 क्रिटिकल और 1050 बूथ वनरेबल है। 

उत्तराखंड चुनाव कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा के दांव खेले हैं जिसमें पहला नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है, इसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पहली बार उत्तराखंड चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल , सतपाल महाराज , मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं चुनावी मैदान में हैं।

Related posts

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्टस आई पॉजिटिव|

Mamta Gautam

The iPhone 8 May Be Bigger Than The iPhone 7, Its Predecessor

bharatkhabar

नौजवानों के सपनों का देख रहा हूं ‘न्यू इंडिया’ : पीएम मोदी

Rahul srivastava