featured यूपी राज्य

सीएम योगी ने साधा सपा-आरएलडी गठबंधन पर निशाना, कहा- आरएलडी सपा के झंडे और गुंडों का कर रही है समर्थन

pjimage 52 सीएम योगी ने साधा सपा-आरएलडी गठबंधन पर निशाना, कहा- आरएलडी सपा के झंडे और गुंडों का कर रही है समर्थन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-आरएलडी गठबंधन पर तीखे वार किए। सीएम योगी ने कहा कि आरएलडी ने उस पार्टी के साथ गठबंधन किया है जिसके बारे में उनके पिता अजीत सिंह पूर्व में कई बार टिप्पणी कर चुके हैं का “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो बैठा कोई कुख्यात गुंडा”। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में खोई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है। जिन्होंने गुंडों और दंगाइयों को संरक्षण दे रखा है।

सीएम योगी ने प्रदेश की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में भाजपा के सत्ता में आने से 1 दिन पहले ही दंगे कर्फ्यू स्थानीय लोगों का पलायन सामान्य रहा था साथ ही उन्होंने सपा पर राज्य की लड़कियों महिलाओं को सुरक्षा प्रदान ना करने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अखिलेश शासन के दौरान प्रदेश की महिला व बेटियां सुरक्षित थी।

5 साल में राज्य की स्थिति पूरी तरह बदल दी गई है पिछले 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है जबकि यूपी में सपा की सरकार के दौरान साफ तो दंगे हुए थे लड़कियां उस वक्त स्कूल जाने से डरते थी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी सांसद एस.टी. हसन और शफीकुर रहमान बर्क तालिबान का समर्थन करते हैं।

 मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान त्योहारों के वक्त कर्फ्यू लगाया गया था। हमारी सरकार में, कोरोना वायरस संकट के दौरान भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया था। आज के उत्तर प्रदेश में अब और बम विस्फोट नहीं होते हैं, बल्कि ‘बम-बम भोले’ के नारों के बीच अब कांवड़ यात्रा होती है।”

 

Related posts

ओडिशा: नक्सलियों से मुठभेड़ में नाबालिग समेत 5 की मौत

bharatkhabar

सीनियर TMC लीडर साधन पांडे ने मुंबई में ली आखिरी सांस, CM ममता बनर्जी ने जताया शोक

Rahul

सिक्स लेयर सिक्योरिटी के साए में होगी मोदी की रैली

piyush shukla