featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 39.29 करोड़ के पार

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 39.29 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.04 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 6 फरवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

सबसे आगे अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 76,448,290 मामले सामने आ चुके हैं वही 902,182 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 42,080,664 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 501,114 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 26,326,454 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 631,265 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो मैक्सिको में 308,829, पेरू में 206,406, रूस में 327,310, इंडोनेशिया में 144,320, यूके में 158,521, इटली में 148,167, कोलंबिया में 135,282, ईरान में 132,681, फ्रांस में 133,372 और अर्जेंटीना में 122,439 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

कोरोना काल में जिनके सेवा भाव की स्वयं पीएम मोदी ने की थी तारीफ, उनकी भाभी को ही नहीं मिला बेड, मौत

Aditya Mishra

लखनऊ: बरामद किए गए 101 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन, कीमत लगभग 32 लाख

Shailendra Singh

जनता का मन टटोलने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण, राजनीति में नहीं मिलता कोई खजाना

lucknow bureua