बिहार राज्य

सरकार में सहयोगी राजद का नीतीश पर हमला जारी

bihar सरकार में सहयोगी राजद का नीतीश पर हमला जारी

पटना। राजद के वरिष्ठ नेता ने एक बार फिर महागठबंधन के साथ सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। नोटबंदी को लेकर सीएम नीतीश कमुार ने पीएम मोदी के फैसला का समर्थन किया था। इसके बाद से ही लगातार सरकार के सहयोगी राजद की ओऱ से कुछ ना कुछ टिप्पणियां आने लगी है। इस बार राजद के नेता रघुवंश प्रसाद ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

bihar

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के धरना स्थल पर आये रघुवंश प्रसाद ने सीएम नीतीश को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हे पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसला का स्वागत नही विरोध करना चाहिए था। उनका ये रवैया महागठबंधन को विपक्ष के सामने कमजोर दिखाने वाला है। सीएम नीतीश कुमार को इस फैसले से हो रही जनता की परेशानी का ध्यान रखना चाहिए था लेकिन उन्होने ऐसा नही किया है।

पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से आज तक कोई कालाधन वाला बैंकों की कतार में नहीं खड़ा हुआ है। केवल गरीब और किसान ही लाइनों में लगे हैं। पीएम का ये फैसला कालेधन पर हमला नहीं है बल्कि गरीबों और किसानों पर हमला है। आखिर 2000 के नोटों से क्या कालेधन का काम रूकेगा। जब 1000 और 500 से नहीं रूका तो।

Related posts

भारत बंद का बिहार में कड़ा असर-जगह जगह विरोध, हिंसा

mohini kushwaha

बसपा के पूर्व विधायक को मिली फोन पर धमकी, फोन कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

mahesh yadav

राबड़ी देवी ने बताया किस तरकीब से मरेगा कोरोना वायरस ,आप भी जाने

Rahul srivastava