पंजाब

सीमांत क्षेत्र के किसानों को हफ्ते भर में दिया जाएगा मुआवजा : बादल

badal सीमांत क्षेत्र के किसानों को हफ्ते भर में दिया जाएगा मुआवजा : बादल

पंजाब। सीमा क्षेत्र के किसानों को राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कंटीली तार से पार पड़ते खेतों के किसानों को एक हफ्ते के अंदर मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने सरहदी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को जल्द से जल्द इन किसानों को इवकी जमीन के मुआवजे देने के निर्देश जारी किए जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री बादल ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरहदी किसानों को हो रही परेशानियों से पूरी तरह से वाकिफ है और इन बहादुर किसानों की सहायता करना अपना फर्ज समझती है। सरकार की इन कोशिशों से कंटीली तार से पार 21 हजार एकड़ जमीन के मालिक सैंकड़ों किसानों को लाभ पहुंचेगा।

badal

उन्होंने कहा कि सन 1997-2002 में सरकार इन किसानों को 2500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देना शुरू किया गया था जो अब बढ़ाकर  10,000 रुपए प्रति एकड़ कर दिया गया है। बादल ने कहा कि सरकार इन किसानों के साथ हर कदम पर साथ खड़ी है, और सीमा क्षेत्र के किसानों के हाल की पूरी सुध-बुध का खयाल प्रदेश सरकार रख रही है।

 

Related posts

रंधावा और जाखड़ को पछाड़कर चरणजीत चन्नी कैसे बने मुख्यमंत्री, जानिए, कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

Saurabh

मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

lucknow bureua

भाजपाईयों ने जेपी नड्डा का गर्मजोशी से किया स्वागत, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

Trinath Mishra