featured यूपी

सीएम योगी की संपत्ति 59 लाख रुपये बढ़ी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं योगी?

Yog1 सीएम योगी की संपत्ति 59 लाख रुपये बढ़ी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं योगी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के लिए गोरखपुर शहर सीट से नामांकन भरा। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद रहे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है।

CM Yogi tweet up me jise apni property japt karwani ho wah galat kaam kare  - सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया- यूपी में जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो,  वह क्या

सीएम योगी ने गोरखपुर शहर सीट से नामांकन भरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के लिए गोरखपुर शहर सीट से नामांकन भरा। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी इस दौरान मौजूद रहें। यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे हैं।

Cm Yogi adityanath should contest from Mathura in up assembly election Bjp  Mp harnath singh yadav demands | 'मथुरा से चुनाव लड़ें CM योगी', BJP सांसद  ने नड्डा को पत्र लिखकर की

कुल 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनके पास कुल 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पिछले 4 साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में करीब 59 लाख रुपये की बढ़ौतरी हुई है। सीएम योगी के पास अभी कुल 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति है। इसमें 1 लाख रुपये नकद हैं।

Uttar Pradesh Government To Cancel Case Filed Against Chief Minister Yogi  Adityanath. - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज मुकदमा वापस लेगी यूपी  सरकार, जारी किए गए आदेश - Amar Ujala ...

4 साल पहले 95.98 लाख रुपए थी सीएम की संपत्ति

एमएलसी चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है। वहीं सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स हैं। इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं। सीएम योगी के पास जमीन या घर नहीं है। योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं। इनका वजन 20 ग्राम है। सीएम योगी ने ये भी बताया है कि उनके ऊपर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है।

Related posts

उत्तराखंड-सीएम रावत ने की पहले आईसीयू की स्थापना

mohini kushwaha

भारतीय रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू की, 12 सितम्बर से दौड़ेंगी ट्रेनें

Trinath Mishra

किसान आंदोलन का 10वां दिन, आज होगी 5वें दौर की बैठक

Hemant Jaiman