उत्तराखंड

विस्थापन को लेकर टिहरी के ग्रामीणों ने दी सरकार को चेतावनी

tehri gramin विस्थापन को लेकर टिहरी के ग्रामीणों ने दी सरकार को चेतावनी

टिहरी। सूबे में जहां चुनावी पारा लगातार पहाड़ को गरम किए है, वहीं इस चुनावी मौसम में अब एक बार फिर पहाड़ पर टिहरी विस्थापन का दर्द झेल रहे ग्रामीणों ने चुनाव 2017 के बहिष्कार की चेतावनी देकर सरकार और अन्य दलों की नींदे उड़ा दी हैं। टिहरी झील प्रभावित नंदगांव के ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए घोषणा की है कि अगर दिसम्बर तक उनका विस्थापन ना हुआ तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

tehri-gramin

सूबे में लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे टिहरी झील प्रभावित नंदगांव के ग्रामीणों ने कहा कि झीट से सटे होने के कारण भूस्खलन और धंसाव के चलते मकानों में दरारें आ चुकी हैं। कई मकान ढक चुके हैं। हम करीब 12 सालों से विस्थापन की मांग कर रहे हैं। सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन हमारे हालात वैसे ही हैं। अगर दिसम्बर तक सरकार ने हमारी मांग को पूरा ना किया तो हम इस बार विधान सभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

इतना ही नहीं इस बार ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का कोई आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 7 दिसम्बर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। नंदगांव विस्थापन समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह ने कहा कि अगर दिसम्बर तक सरकार ने इस बारे में कोई ठोस कदम ना उठाया तो गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार तो करेंगे इसके साथ ही किसी भी पार्टी के नेताओं को गांव में आने तक नहीं देंगे।

Related posts

नव निर्वाचित विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल को कैबिनेट स्तर का दायित्व देने की उठी मांग

Rahul

गैरसैंण के भूमिधर बने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Ravi Kumar

उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा टीकाकरण का काम, क्लिक कर जानें पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma