featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 36.56 करोड़ के पार

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 36.56 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.89 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 28  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 73,401,269 मामले सामने आ चुके हैं वही 878,335 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 40,371,500 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 491,700 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 24,789,795 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 625,390 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 625,390, भारत में 491,700, मैक्सिको में 303,776, पेरू में 204,769, रूस में 322,135, इंडोनेशिया में 144,261, यूके में 155,559, इटली में 145,159, कोलंबिया में 133,292, ईरान में 132,333, फ्रांस में 131,007 और अर्जेंटीना में 120,352 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

सत्ता में फिर लौट सकती है कांग्रेस, बीजेपी को दे रही है टक्कर

Vijay Shrer

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ग्राम पंचायत के नवीन भवन का उद्घाटन कहा, साफ़ नियत, सही विकास।

mohini kushwaha

प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Rani Naqvi